केकड़ी, 12 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां अजमेर रोड भाग्योदय नगर स्थित भाग्योदेश्वर महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। मंदिर समिति के अध्यक्ष महावीर विजयवर्गीय ने बताया कि रविवार को मंदिर समिति की बैठक हुई। जिसमे महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर 17 फरवरी को आयोजित विशाल भजन संध्या के पोस्टर का विमोचन किया गया।समिति के सचिव रामधन प्रजापत ने बताया कि भजन संध्या में सुप्रसिद्ध भजन गायक बीजवाड़ निवासी भरत नागर अपनी मधुर वाणी से सुंदर भजनों की प्रस्तुतियां देंगे।
फूलों से सजाएंगे भोले का दरबार महाशिवरात्रि के दिन 18 फरवरी को भगवान भोले का रंग-बिरंगे पुष्पों से मनमोहक दरबार सजाया जाएगा। मंदिर समिति की बैठक में संरक्षक महावीर शर्मा, उपाध्यक्ष कैलाश चंद मीणा, कोषाध्यक्ष रामराज जांगिड़, प्रहलाद पारीक, मूल सिंह, बाबूलाल जांगिड़, दिनेश वैष्णव, रामसिंह डोबर, प्रहलाद बड़ोदिया, रामसिंह मीणा, रामस्वरूप चौधरी, बलवंत सिंह, विनोद विजयवर्गीय, रामप्रसाद झरोटिया सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।
भजन संध्या के पोस्टर का किया विमोचन, बैठक में दिया तैयारियों को अंतिम रूप
