Wednesday, April 30, 2025
Homeसमाजभजन संध्या में झूमे श्रद्धालु, आयोजक परिवार का किया बहुमान

भजन संध्या में झूमे श्रद्धालु, आयोजक परिवार का किया बहुमान

केकड़ी, 03 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): जैन साध्वी शुभदर्शना, साध्वी डॉ. समकित प्रज्ञा एवं साध्वी स्वस्तिप्रज्ञा के सानिध्य में जहाजपुर से मालपुरा जा रहे जिन कुशल सूरी गुरुदेव पैदल यात्रा संघ ने गुरुवार को रात्रि विश्राम बघेरा रोड स्थित दादाबाड़ी परिसर में किया। इस मौके पर गुरुवार रात्रि को विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमे भीलवाड़ा के मनीष सोनी ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत कर श्रोताओं को नाचने के लिए मजबूर कर दिया। उन्होंने पार्श्व नाम है कितना प्यारा, जन जन की आंखों का तारा…, ओ गुरुवर थारो चेलो बणूं म…, रूम झुम करता पधारों म्हारा भैरूजी… समेत अनेक भजन प्रस्तुत किए।

आयोजक परिवार का किया बहुमान भजन संध्या के दौरान श्री जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ की ओर से पैदल यात्रा संघ के आयोजक परिवार का तिलक, माल्यार्पण, साफा बंधन, शॉल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर बहुमान किया गया। इस दौरान संघ अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह सिंघवी, राजेन्द्र धूपिया, नीरज लोढ़ा व अमित धूपिया ने आयोजक परिवार के केवलचन्द, पदमचन्द, पारसकुमार, विनोद कुमार व भागचन्द बम्ब का बहुमान किया। इसी प्रकार संघ की इन्दिरा देवी धूपिया, कुसुम धूपिया, चांदकंवर मेड़तवाल व शकुन्तला लोढ़ा ने आयोजक परिवार की भंवरदेवी, कान्तादेवी, मंजूदेवी, शशि व अरूणा बम्ब का बहुमान किया।

RELATED ARTICLES