केकड़ी, 25 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अग्रसेन जयंती महोत्सव के तहत आयोजित पांच दिवसीय कार्यक्रम के दौरान शनिवार रात्रि को लक्ष्मीनाथ मंदिर में भजन संध्या का आयोजन किया गया। शुरुआत में गौरवी पाराशर ने गणेश वन्दना प्रस्तुत की। इसके बाद संजय अग्रवाल व ऋषभ मित्तल ने एक से बढ़कर एक भजनों की रसगंगा बहाई। भजनों की प्रस्तुति के दौरान श्रद्धालुओं ने भाव विभोर होकर नृत्य किया। संचालन अरविन्द अग्रवाल ने किया। इस दौरान राकेश फतेहपुरिया, पंकज गोयल, नितेश फतेहपुरिया व अभिषेक अग्रवाल आदि ने श्याम प्रभु का आकर्षक दरबार सजाया। रविवार को सुबह पुरुष वर्ग के लिए क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। समाज के अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि सोमवार को अग्रसेन जयंती महोत्सव विविध आयोजनों के साथ मनाया जाएगा। सुबह अग्रवाल धर्मशाला आगरा कोठी से अग्रसेन महाराज का भव्य जुलूस निकाला जाएगा। जो विभिन्न मार्गो से होता हुआ लक्ष्मीनाथ मंदिर पहुंच कर संपन्न होगा। शाम को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा जिमसे विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी रहे विजेताओं को पारितोषिक देकर सम्मानित किया जाएगा।
भजन संध्या में झूमे श्रोता, लगाया भोग, सजाया श्याम प्रभु का दरबार
