Thursday, May 1, 2025
Homeशासन प्रशासनभय मुक्त वातावरण में मतदान का दिया संदेश, पुलिस एवं अर्द्धसैनिक बल...

भय मुक्त वातावरण में मतदान का दिया संदेश, पुलिस एवं अर्द्धसैनिक बल के जवानों ने निकाला रूट मार्च

केकड़ी, 26 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर जिला पुलिस व प्रशासन अलर्ट मोड पर है। 25 नवंबर को राजस्थान में मतदान होगा। केकड़ी पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश आर्य व पुलिस उप अधीक्षक संजय सिंह चम्पावत के सुपरविजन में इन दिनों पुलिस आमजन को भय मुक्त वातावरण में अधिकाधिक मतदान के लिए प्रेरित कर रही है।

इन गांवों में निकाला रूट मार्च गुरुवार को सदर थानाधिकारी मोतीलाल शर्मा के नेतृत्व में सदर थाना पुलिस एवं अर्द्ध सैनिक बल के हथियारबंद जवानों ने रामपाली, सांपला, कादेड़ा, खवास, मीणा का नयागांव व धूंधरी सहित थाना क्षेत्र के अन्य गांवों में रूट मार्च निकाला तथा लोगों को विधानसभा चुनाव के दौरान वोटिंग करने के लिए प्रेरित किया।

RELATED ARTICLES