Site icon Aditya News Network – Kekri News

भरभराकर गिरा जर्जर दीवार का एक हिस्सा, बड़ा हादसा टला

केकड़ी: बड़ा गुवाड़ा इलाके में गिरा जर्जर दीवार का मलबा।

केकड़ी, 26 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां बड़ा गुवाड़ा इलाके में मंगलवार को जर्जर दीवार का एक हिस्सा भरभराकर धराशायी हो गया। शुक्र है उस समय सड़क पर कोई नहीं था, इसलिए जनहानि नहीं हुई। मकान का मलबा सड़क पर फैल गया। बड़ा गुवाड़ा इलाके में यह मकान काफी समय से जर्जर हालत में था। आसपास के लोग मकान को रिपेयर कराने की मांग कर रहे है। लेकिन किसी भी स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। बताया जाता है कि इस मकान में लम्बे समय से कोई नहीं रह रहा। पिछले दिनों हुई बारिश के बाद से इस मकान की दीवारें गिरने की पूरी आशंका थी, जो मंगलवार को सुबह सही साबित हो गई। दीवार का मलबा जब गिरा तब सड़क सूनी थी, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। आसपास के लोगों की माने तो बची हुई दीवारें अभी भी खतरनाक स्थिति में है। जिसे हटाया जाना जरुरी है।

Exit mobile version