केकड़ी, 29 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां बंजारा मोहल्ला स्थित जर्जर भवन के अगले हिस्से का मलबा भरभराकर सड़क पर गिर गिया। गनीमत यह रही कि इस दौरान वहां कोई नहीं था। अन्यथा बड़ा हादसा घटित हो सकता था। प्राप्त जानकारी के अनुसार घण्टाघर के समीप बंजारा गली में स्थित निजी भवन का अधिकांश हिस्सा जीर्ण-शीर्ण हो चुका है। अधिकतर कमरों की छतें गिर चुकी है। अंदर का हिस्सा मलबे के ढेर में तब्दील हो चुका है। भवन का बाहरी हिस्सा भी जर्जर अवस्था में पहुंच चुका है। शुक्रवार को सुबह जर्जर भवन का मलबा तेज धमाके के साथ नीचे गिर गया। धमाके की आवाज सुनकर वहां मौजूद लोगों में दहशत व्याप्त हो गई।
नहीं हुई उचित कार्रवाई क्षेत्रवासियों ने बताया कि जर्जर हिस्से को गिराने की उचित कार्रवाई नहीं होने से आसपास के लोगों को हर पल हादसे का अंदेशा सताता रहता है। इस बारे में मकान मालिक सहित उपखण्ड प्रशासन को भी कई बार अवगत कराया जा चुका है। लेकिन एक दूसरे पर टालने की नीति के चलते न तो इस भवन को गिराने की कार्रवाई की जा रही है और न ही हादसे से बचाने के वैकल्पिक उपाय किए जा रहे है। भीड़भाड़ का इलाका होने के कारण यहां रहने वाले लोगों को हमेशा भय के साये में रहना पड़ रहा है।
भरभराकर गिरा जर्जर भवन का मलबा, बाल—बाल बचे राहगीर

केकड़ी: घण्टाघर के समीप स्थित बंजारा गली में जर्जर मकान।