Site icon Aditya News Network – Kekri News

भवन निर्माण के दौरान हादसा, छत से गिरकर मजदूर की मौत

प्रतीकात्मक फोटो

केकड़ी, 08 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां काजीपुरा इलाके में भवन निर्माण के दौरान छत से गिरकर मजदूर की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन के सुपुर्द कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बांसवाड़ा जिलान्तर्गत कायली खोरा गांव का रहने वाला मनीष महेड़ा उम्र 34 वर्ष यहां काजीपुरा में भवन निर्माण कार्य में ठेकेदार भैरू बैरवा निवासी देवखेड़ी के पास बतौर मजदूर कार्य कर रहा था। शनिवार शाम को काम करते समय मनीष छत से नीचे गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर काम कर रहे मजदूरों ने उसे अजमेर रोड स्थित राजकीय जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे अजमेर रेफर कर दिया गया।

रास्ते में तोड़ा दम मनीष ने अजमेर जाते समय सरवाड़ के समीप रास्ते में दम तोड़ दिया। परिजन उसे सरवाड़ के राजकीय चिकित्सालय ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर केकड़ी सिटी थाना पुलिस सरवाड़ पहुंची और मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया। रविवार सुबह सिटी थाना पुलिस के हैड कान्स्टेबल राजेश मीणा सरवाड़ पहुंचे और पंचनामा पोस्टमार्टम आदि की कार्रवाई की। पुलिस ने मृतक मनीष के साले भीमसिंह की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

Exit mobile version