Friday, August 15, 2025
Homeक्राइम न्यूजभवन निर्माण के दौरान हुआ हादसा, छज्जे के साथ नीचे गिरा मजदूर

भवन निर्माण के दौरान हुआ हादसा, छज्जे के साथ नीचे गिरा मजदूर

केकड़ी, 22 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां काजीपुरा इलाके में निर्माणाधीन मकान का छज्जा गिरने से वहां काम कर रहा मजदूर घायल हो गया। गनीमत रही कि हादसे के समय मकान के आसपास कोई नहीं था, अन्यथा हादसा गंभीर हो सकता था। प्राप्त जानकारी के अनुसार काजीपुरा इलाके में इन दिनों कमलेश कोली के मकान का निर्माण कार्य चल रहा है। मंगलवार सुबह तेज धमाके के साथ पहली मंजिल पर बना छज्जा भरभराकर नीचे गिर गया। छज्जे के साथ ही वहां काम कर रहा भट्टा कॉलोनी निवासी हमीद भी नीचे गिर गया। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। वहां मौजूद लोगों ने हमीद को मलबे से बाहर निकाल कर राजकीय जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां उसका उपचार शुरु किया गया।

RELATED ARTICLES