Site icon Aditya News Network – Kekri News

भागवत कथा महोत्सव के तहत होंगे विविध कार्यक्रम, 20 अगस्त से 27 अगस्त तक होगा आयोजन

कथावाचक अर्जुन गिरी महाराज

केकड़ी, 3 अगस्त (आदित्य न्यूज़ नेटवर्क): श्री शनिदेव सेवा मण्डल के तत्वावधान में आगामी 20 अगस्त से 27 अगस्त तक श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। शनि अमावस्या के उपलक्ष में बघेरा रोड स्थित शनि मंदिर के प्रांगण में आयोजित महोत्सव के दौरान विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मंदिर पुजारी महावीर भार्गव ने बताया कि बडे़ हनुमान मंदिर फरीदाबाद के अर्जुन गिरी महाराज संगीतमयी भागवत कथा का अमृत पान कराएंगे। कथा महोत्सव के शुभारम्भ अवसर पर पुरानी केकड़ी स्थित प्राचीन चारभुजा मंदिर से विशाल कलश यात्रा निकाली जाएगी। जो नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए बघेरा रोड स्थित शनि मंदिर पहुंचेगी। व्यास पीठ की पूजा-अर्चना के बाद भागवत कथा का शुभारम्भ होगा। महोत्सव की तैयारियों को लेकर बैठकों का दौर शुरु हो चुका है। भार्गव ने बताया कि 26 अगस्त को कथा पूर्णाहूति व रात्रि जागरण का आयोजन होगा। 27 अगस्त को शनि प्रतिमा का 111 किलो तेल से अभिषेक किया जाएगा। शाम को भण्डारे का आयोजन किया जाएगा।

Exit mobile version