केकड़ी, 04 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां कादेड़ा रोड चौराहा स्थित पटेल मैरिज गार्डन में बुधवार को श्री रामद्वारा सेवा सत्संग समिति की ओर से आयोजित श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ एवं नानी बाई रो मायरो कथा का शुभारम्भ हुआ। महोत्सव के तहत सुबह पुरानी केकड़ी, सूरजपोल गेट स्थित रामद्वारा से विशाल कलश यात्रा निकाली गई। जो माली मोहल्ला, कुम्हार बस्ती, भेरू गेट, कादेड़ा रोड चौराहा होते हुए पटेल मैरिज गार्डन पहुंच कर सम्पन्न हुई। शोभायात्रा में महिलाओं ने सिर पर कलश धारण कर रखे थे।
भागवतजी को किया शिरोधार्य अन्तरराष्ट्रीय रामस्नेही सम्प्रदाय के संत कीमतराम महाराज अहमदाबाद के पावन सानिध्य में निकाली गई कलश यात्रा में यजमानों ने श्रीमद्भागवत जी को शिरोधार्य कर रखा था। नगरवासियों ने पुष्पवर्षा से कलश यात्रा का स्वागत किया। माली मोहल्ले में उदयलाल माली ने भागवत जी की पूजा अर्चना की तथा शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को जलपान कराया। राधा—कृष्ण की जीवंत झांकी सबके आकर्षण का केन्द्र रही।
महात्म्य का किया वर्णन धर्मसभा को संबोधित करते हुए संत कीमतराम महाराज ने भागवत कथा के महात्म्य का वर्णन किया। कथा महोत्सव में निरंजन तोषनीवाल, हरिशंकर विजयवर्गीय, शोभाराम माली, आसाराम विजयवर्गीय, भंवरी देवी सोमानी, अनिल मंत्री, रामगोपाल सैनी, पुखराज माली, जगदीश फतेहपुरिया, मुकेश विजय आदि ने सहयोग किया। आनन्दी राम सोमाणी ने बताया कि भागवत कथा का समय सुबह 9 से अपरान्ह 1 बजे तक एवं नानी बाई रो मायरो कथा का समय रात्रि 7.30 बजे से 9.30 बजे तक रखा गया है।