Thursday, May 1, 2025
Homeधर्म एवं संस्कृतिभाग्योदयेश्वर महादेव मंदिर में प्रत्येक मंगलवार व शनिवार को गूंजेंगे हनुमान चालीसा...

भाग्योदयेश्वर महादेव मंदिर में प्रत्येक मंगलवार व शनिवार को गूंजेंगे हनुमान चालीसा के दोहे

केकड़ी, 6 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां अजमेर रोड स्थित भाग्योदयेश्वर महादेव मंदिर में प्रत्येक मंगलवार व शनिवार को शाम की आरती के बाद सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया जाएगा। मंदिर समिति के अध्यक्ष महावीर विजयवर्गीय ने बताया कि गत 25 जून को हिन्दू उत्सव समिति के तत्वावधान में घण्टाघर चौराहे पर आयोजित सामूहिक पाठ के दौरान महंत हरिदास महाराज ने कस्बे के विभिन्न मंदिरों में हनुमान चालीसा पाठ का सामूहिक आयोजन करने के लिए प्रेरित किया था। उसी से प्रभावित होकर मंदिर समिति ने सर्वसम्मति से निर्णय किया कि प्रत्येक मंगलवार व शनिवार को संध्याकालीन आरती के तुरन्त बाद मंदिर परिसर में सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा। उपाध्यक्ष कैलाश मीणा ने बताया कि निर्णय की अनुपालना में मंदिर परिसर में सामूहिक हनुमान चालीसा के पाठ शुरु हो चुके है। इस दौरान मोहल्ले के सभी वर्ग के बच्चे, बुजुर्ग, युवा, महिलाएं एवं युवा साथी बड़े उत्साह से भाग ले रहे है।

RELATED ARTICLES