केकड़ी, 15 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): भाग्योदयेश्वर महादेव मंदिर की नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह अजमेर रोड भाग्योदय नगर स्थित मंगलम गार्डन में आयोजित किया गया। वरिष्ठ सदस्य वीडी शर्मा ने अध्यक्ष महावीर विजयवर्गीय के नेतृत्व में नवगठित कार्यकारिणी को शपथ दिलाई। कार्यकारिणी में संरक्षक रामचन्द्र सामंत, महावीर गौड़, प्रहलाद पारीक, अमरचन्द टेलर व बाबूलाल जांगिड़, उपाध्यक्ष कैलाश मीणा व बैजनाथ चौधरी, सचिव रामधन प्रजापति, सह सचिव विनोद विजयवर्गीय को, कोषाध्यक्ष रामराज जांगिड़, मीडिया प्रभारी दिनेश वैष्णव, युवा संयोजक बलवंत सिंह, युवा सह संयोजक मोहित मीणा एवं महिला मंत्री प्रियंका दाधीच व शंभूदेवी सेन शामिल है।
महिला मण्डल का होगा गठन इस मौके पर मंदिर विकास से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर निर्णय लिए गए। महिला मंत्री शम्भूदेवी सेन को महिला मण्डल का गठन करने का जिम्मा सौंपा गया। इस दौरान समिति सदस्यों ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सरवाड़ के नवनियुक्त अध्यक्ष श्यामलाल बैरवा का माल्यार्पण व साफा बंधवाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में रामेश्वर प्रसाद झरोटिया, मुकेश सैन, विद्याधर शर्मा, मुकेश लड्ढा, तिलोक मेवाड़ा, रामप्रसाद झारोटिया, रामसिंह मीणा, मनोहर नामा, महावीर सिंह डोबर सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।
भाग्योदयेश्वर महादेव मंदिर समिति की नवीन कार्यकारणी का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न
