Friday, March 14, 2025
Homeराजनीतिभाजपा कार्यकर्ताओं ने अर्पित की श्रद्धांजलि, वक्ताओं ने किया गुणगान

भाजपा कार्यकर्ताओं ने अर्पित की श्रद्धांजलि, वक्ताओं ने किया गुणगान

केकड़ी, 9 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राज्य किसान आयोग के अध्यक्ष एवं अजमेर के सांसद रहे प्रो. सांवरलाल जाट की पुण्यतिथि पर मंगलवार को विविध आयोजन हुए। भाजपा शहर मण्डल की ओर से अजमेरी गेट स्थित कटारिया विश्रामशाला में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा कार्यकताओं एवं समर्थकों ने जाट के चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। भाजपा नेता राजेन्द्र विनायका ने कहा कि जाट जिले के ही नहीं अपितु प्रदेश के कदवर नेता रहे है। हर जाति व हर वर्ग में उनकी जबर्दस्त पैठ थी। उन्होंने वंचित वर्ग के लिए कार्य कर आमजन में एक विशेष छवि बनाई थी।

इस मौके पर भाजपा नेता राजेंद्र विनायका, जिला उपाध्यक्ष सत्यनारायण चौधरी, मंडल अध्यक्ष अनिल राठी, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र चौधरी, केकडी प्रधान होनहार सिंह राठौड़, मंडल महामंत्री कमल सांखला, युवा मोर्चा जिला महामन्त्री देवव्रत सिंह, एस सी मोर्चा जिला महामंत्री धनराज नायक, शैक्षिक प्रकोष्ठ जिला सह संयोजक रोहित जांगिड़, किसान मोर्चा जिला मंत्री धनराज चौधरी, विधि प्रकोष्ठ के निरंजन चौधरी, पूर्व मण्डल अध्यक्ष रामनिवास तेली व बलराज मेहरचन्दानी, बन्नालाल जाट, प्रभुनाथ, मण्डल मंत्री सुरेश सेन, रशीद शेख, किशनलाल चौधरी, पार्षद कैलाश चौधरी, पंचायत प्रकोष्ठ मण्डल संयोजक विनोद गोठरवाल, पूर्व पार्षद धनराज कच्छावा, सुरेश बैरवा, युवा मोर्चा जिला महामंत्री दशरथ साहू, जोधराज सिंह, जिला कार्यकारिणी सदस्य रामदेव माली, गिरीराज चांवला, सुरेश कुड़ी, रामअवतार सिखवाल, बृजेश टांक सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES