Thursday, May 1, 2025
Homeराजनीतिभाजपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, उपखण्ड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, उपखण्ड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

केकड़ी, 18 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): भाजपा के प्रदेश स्तरीय प्रदर्शन के तहत गुरुवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। कार्यकर्ताओं का कहना रहा कि सरकार एक तरफ तो फ्री बिजली देने का ड्रामा कर रही है, वहीं दूसरी ओर बिजली बिलों में फ्यूल सरचार्ज के नाम पर उपभोक्ताओं से भारी भरकम राशि वसूल की जा रही है। अनियमित बिजली कटौती के साथ ही अनियमित पेयजल आपूर्ति के कारण आम जनता परेशन है। केंद्र सरकार की ओर से ग्रामीण क्षेत्र में चलाई गई जल जीवन मिशन योजना भी राज्य सरकार के भ्रष्टाचार के चलते कछुआ चाल से आगे बढ़ रही है। जिससे ग्रामीणों को पेयजल योजना का लाभ नही मिल पा रहा है। केकड़ी के जिला अस्पताल में चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ की कमी के चलते मरीजों को भटकना पड़ रहा है। क्षेत्र में खराब सड़कों से आमजन परेशान है। टूटी सड़कों से आए दिन दुर्घटनाएं हो रहे है, जिससे लोग अपनी जान गंवा रहे हैं।

अपराधियों के हौसले बुलन्द भाजपा नेताओं का कहना रहा कि केकड़ी विधानसभा क्षेत्र में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट है। अपराधियों के हौसले बुलंद है। अपराध में रोजाना बढ़ोतरी हो रही है। केकड़ी अवैध हथियार व नशे के कारोबार का गढ़ बनता जा रहा है। केकड़ी शहर में स्ट्रीट वेंडिंग नीति की अनुपालना नहीं होने से ठेला और सब्जी वालों के सामने रोजगार का संकट है। नरेगा में जमकर अनियमितता की जा रही है, जिससे लोगों को लाभ नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि रोजगार उपलब्ध नहीं होने से बेरोजगारी बढ़ती जा रही है। बेरोजगारों को मासिक भत्ता भी नहीं दिया जा रहा है। इसके अलावा केकड़ी में नगर पालिका में डेयरी बूथ आवंटन में भ्रष्टाचार की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है। इस मौके पर भाजपा नेता राजेंद्र विनायका, देहात भाजपा जिला उपाध्यक्ष सत्यनारायण चौधरी, प्रधान होनहार सिंह राठौड़, मिथिलेश गौतम, गोविंद जैन, विस्तारक नरेश योगी समेत कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES