Site icon Aditya News Network – Kekri News

भाजपा नेता ने निभाया सामाजिक सरोकार, जरुरतमंद रोगी के लिए किया रक्तदान

केकड़ी में राजकीय जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में रक्तदान करते भाजपा नेता राजेन्द्र विनायका।

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) रक्तदान जीवनदान ग्रुप सदारा ने यहां राजकीय जिला चिकित्सालय में भर्ती जरुरतमंद रोगियों को रक्त उपलब्ध करवा कर सामाजिक सरोकार निभाया है। संस्थान अध्यक्ष कुशल जैन ने बताया कि राजकीय जिला चिकित्सालय में भर्ती रोगियों को बी पॉजिटिव समूह के रक्त की आवश्यकता थी तथा ब्लड बैंक में इस समूह का रक्त उपलब्ध नहीं था। सूचना प्राप्त होते ही विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी रहे राजेन्द्र विनायका ने राजकीय जिला चिकित्साय पहुंच कर रक्तदान किया तथा रोगी को रक्त उपलब्ध कराया। इसी प्रकार ग्रुप के रामबाबू वा​ल्मीकि एवं लोकेश जाट ने भी रक्तदान कर जरुरतमंद रोगियों को रक्त उपलब्ध कराया है। समूह के सचिव आसिफ मोहम्मद ने बताया कि गर्मियों में रक्त की कमी रहती है। इसीलिए रक्तदाताओं को प्रेरित कर नियमित रूप से रक्तदान का कार्य कराया जा रहा है। इस दौरान डॉ. अभिषेक पारीक, आनन्द पारीक, काउंसलर विनोद साहू, पदम जैन आदि ने सहयोग किया।

 

Exit mobile version