Site icon Aditya News Network – Kekri News

भाजपा नेता ने फ्री में दिखाई ‘द केरला स्टोरी’, युवतियों से भरा टॉकीज

केकड़ी: द केरला स्टोरी फिल्म देखने पहुंची भीड़।

केकड़ी, 18 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): भाजपा नेता राजेन्द्र विनायका की ओर से गुरुवार को जयपुर रोड स्थित सांवरिया टाकीज में भाजपा कार्यकर्ताओं, स्कूल व कॉलेज की छात्राओं एवं महिलाओं को ‘द केरला स्टोरी’ फिल्म फ्री में दिखाई गई। फिल्म देखने पहुंची युवतियों एवं महिलाओं में जबर्दस्त उत्साह नजर आया। क्षमता से अधिक दर्शकों के पहुंचने के कारण टाकीज हाउसफुल नजर आया।

शानदार संदेश देती है फिल्म भाजपा नेता राजेन्द्र विनायका ने कहा कि बॉलीवुड में कई फिल्में बनती रहती है, आती जाती रहती हैं। उनमें कम फिल्में ही ऐसी होती है जो देश व समाज को संदेश देती है। “द केरला स्टोरी” फिल्म हिन्दू बहनों को लव जेहाद जैसी चीजों से बचाने के लिए शानदार संदेश देती है। जिस तरीके से फिल्म का सीमांकन किया गया है, वो अद्भुत और काबिले तारीफ है। इस मौके पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, स्कूल व कॉलेज की छात्राएं एवं महिलाएं मौजूद रही।

Exit mobile version