Thursday, March 13, 2025
Homeराजनीतिभाजपा नेता मिथिलेश गौतम ने दिखाई ताकत, सामाजिक एकता वाहन रैली में...

भाजपा नेता मिथिलेश गौतम ने दिखाई ताकत, सामाजिक एकता वाहन रैली में जुटाई जोरदार भीड़

केकड़ी, 14 अप्रैल (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की मॉनिटरिंग कमेटी के सदस्य और भाजपा नेता डॉ. मिथिलेश गौतम ने शुक्रवार को अम्बेडकर जयंती पर आयोजित सामाजिक एकता वाहन रैली में जोरदार भीड़ जुटाकर अपनी ताकत का एहसास करा दिया। रैली में केकड़ी विधानसभा क्षेत्र से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं आमजन अपने वाहनों के साथ सम्मिलित हुए। रैली महेश वाटिका से रवाना हुई। जो जूनियां गेट, घंटाघर, सदर बाजार, खिड़की गेट, सरसड़ी गेट, पाल टॉकीज, सरदार पेट्रोल पंप, तीन बत्ती चौराहा, जयपुर रोड, सापन्दा रोड होते हुए पुनः महेश वाटिका पहुंचकर सम्पन्न हुई। रैली का विभिन्न स्थानों पर नगरवासियों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।
केकड़ी: सामाजिक एकता वाहन रैली के दौरान डॉ. मिथिलेश गौतम का स्वागत करने उमड़ी भीड़।
जयघोष से गूंजा रैली मार्ग इस दौरान लोगों ने मिथिलेश गौतम का माल्यार्पण एवं साफा बंधन करवाकर स्वागत किया। रैली के दौरान युवा उत्साह पूर्वक बाबा साहब अमर रहे और भारत माता की जय सहित विभिन्न उद्घोष लगा रहे थे। रैली में ग्रामीण क्षेत्र से आए लोक कलाकार अलगोजा वादन कर रहे थे, जिसने सभी का मन मोह लिया। रैली के बाद महेश वाटिका में विशाल आमसभा का आयोजन किया गया। इस दौरान वीर रस के अंतरराष्ट्रीय कवि अशोक चारण ने देशभक्ति कविताओं की प्रस्तुति दी। जिससे वहां उपस्थित विशाल जनसमूह राष्ट्रवाद के भाव से भावविभोर हो गया। रैली के बाद सहभोज का आयोजन किया गया।
केकड़ी: सामाजिक एकता वाहन रैली में शामिल नवयुवक।
केकड़ी के लोगों की सेवा के लिए सदैव तैयार आमसभा को संबोधित करते हुए डॉ मिथिलेश गौतम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंत्योदय और राष्ट्रीय एकात्मता के संकल्प के साथ बाबा साहेब के सपनों को साकार करने का काम कर रहे हैं। केकड़ी विधानसभा क्षेत्र उनका परिवार है और वह इस परिवार की सेवा करने के लिए समर्पित भाव से आजीवन तैयार है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब सहित सभी महापुरुषों के सिद्धांतों के प्रसार और युवाओं में सामाजिक एकता के लिए जागरूकता लाना इस विशाल आयोजन का उद्देश्य है।

RELATED ARTICLES