Site icon Aditya News Network – Kekri News

भाजपा ने आयोजित की चौपाल, नव मतदाताओं का किया स्वागत

केकड़ी: भाजपा की चौपाल में मौजूद कार्यकर्ता।

केकड़ी, 09 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत शुक्रवार को अजमेर रोड पर चौपाल कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर पूर्व मंत्री व अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी ने भाजपा के नए सदस्य बनाए तथा उनका दुपट्टा व माला पहनाकर स्वागत किया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए देवनानी ने कहा कि गत 9 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस प्रकार देश का कायाकल्प किया है, उससे युवा प्रभावित हुआ है। यही वजह है कि युवा वर्ग भारतीय जनता पार्टी से जुड़ने के लिए आतुर है और वे लगातार भाजपा के सदस्य बन रहे हैं। इस मौके पर सदस्यता अभियान के केकड़ी संयोजक मनोज कुमावत, केकड़ी विधानसभा सदस्यता अभियान सह संयोजक गोविंद जैन, भाजपा नेता डॉ. मिथिलेश गौतम, आईटी प्रकोष्ठ संयोजक रोहन राठी, आईटी प्रकोष्ठ जिला सह संयोजक सूरज वैष्णव, अमन चौधरी, दुर्गेश प्रजापत सहित कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Exit mobile version