केकड़ी, 3 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): भाजपा की राष्ट्रीय सचिव विजया रहाटकर ने कहा कि राजस्थान में जनता की सुख सुविधा व खुशहाली का झूठा वादा कर सत्ता में आई कांग्रेस सरकार ने प्रदेश की जनता के साथ धोखा किया है। वे शनिवार को पोकी नाडी बालाजी मंदिर से जन आक्रोश यात्रा को रवाना करते हुए बोल रही थी। उन्होंने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार हर मोर्चे पर विफल हो चुकी है। आमजन के हित को देखते हुए डीजल व पेट्रोल पर वैट कम होना चाहिए। लेकिन सरकार किसी तरह की सुनवाई नहीं कर रही। उन्होंने कहा कि त्याग और शौर्य की पवित्र भूमि राजस्थान में जन आक्रोश यात्रा के माध्यम से प्रदेश की गहलोत सरकार के कुशासन, भ्रष्टाचार व तुष्टीकरण के अंत का आरंभ हो चुका है। भाजपा आगामी विधानसभा चुनाव सभी के साथ मिलकर लड़ेगी तथा जीत के नए कीर्तिमान स्थापित करेगी।
विकास के लिए डबल इंजन सरकार जरुरी अजमेर लोकसभा सांसद भागीरथ चौधरी ने कहा कि मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व उपलब्धियों तथा राष्ट् हित में लिए गए ऐतिहासिक निर्णयों को आमजन तक पहुंचाना है तथा आने वाले विधानसभा चुनाव में डबल इंजन की सरकार बनाकर राजस्थान में विकास के नए आयाम स्थापित करने हैं। इस मौके पर ओबीसी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश भडाना, विधानसभा प्रभारी इंदुशेखर शर्मा, पूर्व विधायक शत्रुघ्न गौतम, भाजपा नेता राजेंद्र विनायका, मंडल अध्यक्ष अनिल राठी, भाजपा नेता मिथिलेश गौतम, पूर्व प्रधान भूपेंद्र सिंह शक्तावत एवं रिंकू कंवर राठौड़ ने भी संबोधित किया। यात्रा संयोजक सत्यनारायण चौधरी ने आभार जताया। संचालन महामंत्री रामबाबू सागरिया ने किया।
पूजा अर्चना के बाद रवाना हुई रथयात्रा रहाटकर ने बालाजी मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद भाजपा की झंडी दिखाकर केकड़ी विधानसभा स्तर पर निकाले जाने वाले जन आक्रोश यात्रा के रथ को रवाना किया। जन आक्रोश यात्रा पोकी नाडी, मंडी परिसर, जूनियां गेट चुंगी नाका, तेलियान मंदिर, तीनबत्ती चौराहा, अजमेरी गेट, सदर बाजार, घंटाघर, जूनिया गेट, हरिओम आयल मिल, कब्रिस्तान रोड, देवगांव गेट, घंटाघर, सदर बाजार, गणेश प्याऊ, खिड़की गेट, लोढ़ा चौक, चारभुजा मंदिर, माणक चौक, सूरजपोल गेट, हरिजन बस्ती, भैरू गेट, कोटा रोड, शनिदेव मंदिर, ब्यावर रोड चौराहा, रोडवेज बस स्टैंड, सरदार पेट्रोल पंप, पंचायत समिति होते हुए बिजासन माता मंदिर पहुंच कर सम्पन्न हुई। इस दौरान प्रमुख चौराहों पर नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया।
भाजपा ने कांग्रेस सरकार की बताई नाकामियां, कहा— गहलोत सरकार के कुशासन, भ्रष्टाचार व तुष्टीकरण के अंत का हो चुका आरंभ

केकड़ी: जन आक्रोश यात्रा के रथ को भाजपा की झण्डी दिखा कर रवाना करती राष्ट्रीय सचिव विजया रहाटकर एवं अन्य भाजपा नेता।