Thursday, March 13, 2025
Homeराजनीतिभाजपा ने जताया शत्रुघ्न गौतम पर भरोसा, आधा दर्जन दावेदारों के मंसूबों...

भाजपा ने जताया शत्रुघ्न गौतम पर भरोसा, आधा दर्जन दावेदारों के मंसूबों पर फिरा पानी

केकड़ी, 09 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजस्थान विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी ने सोमवार को 41 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा करते हुए पहली लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने पूर्व संसदीय सचिव शत्रुघ्न गौतम पर एक बार फिर से भरोसा जताते हुए उन्हें केकड़ी विधानसभा क्षेत्र से पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया है। गौरतलब है शत्रुघ्न गौतम 2013 में भाजपा के टिकट पर विजयी रहे थे। वर्ष 2018 में पार्टी ने उनकी जगह राजेन्द्र विनायका को उम्मीदवार बनाया, लेकिन वे कांग्रेस के कद्दावर नेता डॉ. रघु शर्मा के सामने चुनाव हार गए थे।

समर्थकों में छाई खुशी की लहर शत्रुघ्न गौतम को प्रत्याशी घोषित करते ही उनके समर्थकों में खुशी की लहर छा गई। वहीं लम्बे समय से प्रयासरत आधा दर्जन से अधिक उम्मीदवारों के मंसूबों पर पानी फिर गया है। इस बार पूर्व प्रत्याशी राजेन्द्र विनायका, पूर्व पालिका अध्यक्ष अनिल मित्तल, भाजपा नेता मिथिलेश गौतम, सदारा सरपंच गोविन्द जैन, वरिष्ठ भाजपा नेता वीरभद्र सिंह, पूर्व प्रधान भूपेन्द्र सिंह शक्तावत समेत कई दावेदार अपना दावा मजबूत बताते हुए जोर लगा रहे थे। लेकिन बाजी शत्रुघ्न गौतम के हाथ लगी, उन्होंने सभी पूर्वानुमानों को धता बताते हुए टिकट पर अपना नाम लिखवा दिया।

भरोसे पर उतरेंगे खरा टिकट की घोषणा होने के बाद शत्रुघ्न गौतम ने कहा कि पार्टी ने व्यापक विचार—विमर्श एवं गहन मंथन के बाद उन्हें टिकट दिया है। वे पार्टी के भरोसे पर खरा उतरेंगे तथा एक बार फिर से केकड़ी में भाजपा का परचम लहराएंगे। एकजुटता के सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी पूरी तरह एकजुट है। छोटी—मोटी नाराजगी होगी तो उसे जल्दी ही दूर कर दिया जाएगा। पूर्ववर्ती 2013 से 2018 तक के विधायक कार्यकाल के सवाल पर गौतम ने उसे बेहतरीन बताया। उनका कहना रहा कि उस दौरान उन्होंने आमजन की हरसंभव मदद की। जनता से सीधे जुड़े रहे तथा हर मौके पर उपलब्ध रहे।

RELATED ARTICLES