केकड़ी, 09 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्न गौतम ने गुरुवार को समेलिया, सोमपुरा, इन्द्रपुरा, गणेशपुरा—खीरिया, मरोगला, शोलिया, जीवणपुरा, शेरगढ़, अरवड़, बावड़ी, गणेशपुरा—गोयला, जावला, सूरजपुरा, बांटी व गोयला आदि गांवों का दौरा किया तथा भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राममंदिर निर्माण का वादा पूरा कर करोड़ों देशवासियों को गौरवान्वित करने का अवसर प्रदान किया है। केन्द्र की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदेश के सभी लोगों को मिले तथा प्रदेश का समुचित विकास हो, इसके लिए कड़ी से कड़ी जोड़ना जरुरी है। प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बनाने के लिए भाजपा को भारी मतों से विजयी बनाना होगा तथा भाजपा का कमल खिलाना होगा।
गुड़ व फलों से तौला इस दौरान समर्थकों ने शत्रुघ्न गौतम को कई स्थानों पर गुड़ व फलों से तौला तथा माल्यार्पण एवं साफा बंधवाकर अभिनन्दन किया। जनसम्पर्क कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण उत्साह से लबरेज नजर आए। युवा कार्यकर्ताओं ने जेसीबी पर चढ़कर पुष्पवर्षा की तथा भाजपा के पक्ष में नारे लगाए। इस मौके पर भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला—पुरूष मौजूद रहे। जनसम्पर्क प्रभारी अश्विनी शर्मा ने बताया कि शत्रुघ्न गौतम शुक्रवार को धून्धरी, टांकावास, देवखेड़ी, जैतपुरा, बाजटा, चांदथली, सुन्दरपुरा, कालेड़ा कंवरजी, गिरवरपुरा, जसवन्तपुरा व घटियाली आदि गांवों में जनसम्पर्क करेंगे।
भाजपा: परवान चढ़ा जनसम्पर्क अभियान

केकड़ी: प्रचार के दौरान भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्न गौतम के साथ सेल्फी लेते युवा।