Wednesday, April 30, 2025
Homeराजनीतिभाजपा पार्षदों ने कलेक्ट्रेट के बाहर दिया धरना, ज्ञापन की कॉपी जलाकर...

भाजपा पार्षदों ने कलेक्ट्रेट के बाहर दिया धरना, ज्ञापन की कॉपी जलाकर किया प्रदर्शन

केकड़ी, 18 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): बोर्ड की बैठक आयोजित किए बिना तेजा मेला आयोजित करने एवं वित्तिय अनियमितताएं बरतने का आरोप लगाते हुए भाजपा पार्षदों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट के बाहर धरना दिया तथा एक घण्टा इंतजार करने के बाद भी ज्ञापन नहीं लेने पर रोष जताते हुए ज्ञापन की कॉपी जलाकर विरोध जताया। भाजपा पार्षद एवं नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि नगर परिषद सभापति की हठधर्मिता से नगर के विकास कार्य प्रभावित हो रहे है। छह माह से ज्यादा का समय व्यतीत होने के बावजूद बोर्ड की बैठक नहीं बुलाई गई। भाजपा पार्षदों के वार्डों में भेदभाव किया जा रहा है। नगर की सफाई की व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है। जगह जगह कचरे के ढेर लगे हुए है। अधिकतर रोड लाइटें रात को बंद रहती है तथा दिन में चालू रहती है। लोगों की शिकायतें लगातार बढ़ती जा रही है। लेकिन परिषद प्रशासन कोई सुनवाई नहीं कर रहा। प्रशासन की हठधर्मिता का खामियाजा जनप्रतिनिधियों को उठाना पड़ रहा है।

मनमाने तरीके से तय किए कार्यक्रम चौधरी ने बताया कि अधिकतर पार्षद अपने वार्डवासियों को संतुष्ट नहीं कर पा रहे है। उन्होंने कहा कि तेजा मेले को लेकर न तो बोर्ड की बैठक आयोजित की गई, न ही मेला कमेटी का गठन किया गया। जनप्रतिनिधियों से न तो किसी तरह की बातचीत की गई, न ही उनके सुझाव लिए गए। सभी कार्यक्रम मनमाने तरीके से तय कर लिए गए। इन सभी शिकायतों को लेकर भाजपा पार्षदों व पार्षद प्रतिनिधियों का एक प्रतिनिधिमण्डल जिला कलक्टर को ज्ञापन देने पहुंचा। लेकिन जिला कलक्टर कार्यालय में बैठक का हवाला देते हुए न तो उन्हें अंदर बुलाया न ही बाहर आकर ज्ञापन लिया गया। लगभग एक घण्टा इंतजार करने के बाद पार्षदों ने ज्ञापन की प्रतियां जलाकर विरोध जताया। इस मौके पर पार्षद लोकेश साहू, सुरेश साहू, सुरेश बोयत, पार्षद प्रतिनिधि हितेश व्यास, संजय बेनीवाल, महावीर राठी, रितेश जैन, दशरथ साहू, सत्यनारायण माली सहित अन्य मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES