केकड़ी, 11 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खाती मोहल्ला में भामाशाह ने अनुकरणीय पहल करते हुए विद्यालय प्रशासन को सीसीटीवी कैमरे एवं मॉनिटर उपलब्ध कराया है। मंगलवार को पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू, मंडी सचिव उमेश शर्मा एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य दशरथ सिंह ने सीसीटीवी कैमरों का उद्घाटन किया। प्रधानाध्यापिका मीनाक्षी माहेश्वरी ने बताया कि विद्यालय प्रशासन के आग्रह पर गुप्त महानुभाव ने 6 सीसीटीवी कैमरे एवं एक मॉनिटर उपलब्ध कराया है। बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरों की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है। इस मौके पर महावीर प्रसाद बसेर, कैलाश गौड़, सरफराज अली, शुभकरण मीणा, कन्हैया लाल, चंद्रा सेन, बबीता शर्मा, नयनतारा पाराशर आदि उपस्थित रहे।
भामाशाह की अनुकरणीय पहल, विद्यालय के हर बच्चे पर रहेगी तीसरी आंख की “नजर”
