केकड़ी, 28 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सांकरिया में मंगलवार को नवनिर्मित प्रवेश द्वार का उद्घाटन सेवानिवृत्त एसीबीईओ एस.एन. न्याती, भामाशाह प्रदीप वैष्णव, प्रधानाचार्या अरूणा, अतिरिक्त प्रोफेसर सांवतराम बैरवा, शारीरिक शिक्षक कैलाश गौड़, एसएमसी अध्यक्ष भैरूसिंह राजावत एवं अन्य अतिथियों ने किया। प्रधानाचार्या अरूणा ने बताया कि शारीरिक शिक्षक जोरावर सिंह गौड़ एवं शिक्षक रामप्रसाद चंदेल की प्रेरणा से चारभुजा कन्स्ट्रक्शन बघेरा के प्रदीप वैष्णव ने विद्यालय के भव्य मुख्यद्वार का निर्माण करवाया है। इस मौके पर विद्यालय स्टॉफ, विद्यार्थी, ग्रामीण एवं अन्य जने मौजूद रहे।
