Friday, March 14, 2025
Homeचिकित्साभामाशाह ने निभाया सामाजिक सरोकार, हीमोडायलिसिस यूनिट में वाटर डिस्पेंसर समेत अन्य...

भामाशाह ने निभाया सामाजिक सरोकार, हीमोडायलिसिस यूनिट में वाटर डिस्पेंसर समेत अन्य सुविधाएं जुटाने के लिए भेंट की नकद राशि

केकड़ी, 18 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): भामाशाह ताराचन्द जैन ने राजकीय जिला अस्पताल में संचालित हीमोडायलिसिस यूनिट में वाटर डिस्पेंसर सहित अन्य सुविधाएं जुटाने के लिए 51 हजार रुपए का आर्थिक सहयोग प्रदान किया है। राजकीय जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. गणपतराज पुरी ने बताया कि केकड़ी निवासी ताराचन्द जैन मार्च 2020 से सप्ताह में तीन दिन हीमोडायलिसिस यूनिट में सेवाएं प्राप्त कर रहे है। यूनिट की सेवाओं से संतुष्ट होकर जैन ने वाटर डिस्पेंसर एवं अन्य सुविधाओं के लिए 51 हजार रुपए की राशि भेंट की है। आर्थिक सहयोग देने की घोषणा पर प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. गणपतराज पुरी, उप नियंत्रक डॉ. दुर्गेश रॉय, नर्सिंग अधिकारी विनोद शर्मा, कोमल परिहार, प्यारेलाल मीणा, वार्ड बॉय कमलेश नामा व सुनील बोयत ने जैन का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।

गत चार साल से चल रही है हीमोडायलिसिस यूनिट राजकीय जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. गणपतराज पुरी ने बताया कि पूर्व चिकित्सा मंत्री व केकड़ी विधायक डॉ. रघु शर्मा के प्रयासों से केकड़ी के राजकीय जिला चिकित्सालय में 9 दिसंबर 2019 से हीमोडायलिसिस यूनिट कार्य कर रही है। स्थापना के बाद से अब तक 1520 हीमोडायलिसिस विजिट सफलतापूर्वक सम्पन्न हो चुकी है। यहां वर्तमान में चार मशीनों पर 14—15 गुर्दा रोगियों का हीमोडायलिसिस किया जा रहा है। आगामी दिनों में गुर्दा रोगियों की प्रतीक्षा सूची को शून्य करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस लक्ष्य को जल्दी ही प्राप्त कर लिया जाएगा।

RELATED ARTICLES