केकड़ी, 14 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के 9 साल पूर्ण होने पर गुरुवार को केकड़ी में भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा अजमेर देहात के तत्वावधान में केकड़ी विधानसभा क्षेत्र का संयुक्त मोर्चा सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष मुकेश कंवर राठौड़ ने बताया कि इस मौके पर पूर्व राज्यसभा सांसद औंकार सिंह लखावत मुख्य वक्ता होंगे। अजमेर लोकसभा के सांसद भागीरथ चौधरी व देहात जिला अध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा बतौर अतिथि मौजूद रहेंगे। सम्मेलन में केकड़ी विधानसभा क्षेत्र के सातों मण्डल के भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।
भारतीय जनता पार्टी का संयुक्त मोर्चा सम्मेलन गुरुवार को, केन्द्र सरकार की योजनाओं का करेंगे गुणगान
