केकड़ी, 13 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): भारतीय नायक महासभा की बैठक शनिवार को यहां जुवाड़िया मोहल्ला स्थित समाज के संस्थान भवन में आयोजित की गई। अध्यक्षता अखिल भारतीय रघुवंशी नायक महासभा के प्रदेशाध्यक्ष भंवरलाल वर्मा ने की। इस मौके अखिल भारतीय रघुंवशी नायक महासभा समाज के पुष्कर मंदिर कमेटी के महासचिव जगदीश प्रसाद देवड़ा, मंदिर कमेटी के कोषाध्यक्ष रामस्वरूप नायक, नायक महासभा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष भंवरलाल नायक समेत कई अतिथि मौजूद रहे। बैठक की शुरुआत में नायक समाज के लोगों ने प्रदेशाध्यक्ष भंवरलाल वर्मा का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
समाज की एकजुटता पर जोर बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेशाध्यक्ष भंवरलाल वर्मा ने कहा कि समाज के उत्थान के लिए समाज के हर व्यक्ति को अपने आप से शुरूआत करने की जरूरत है, समाज का विकास तभी संभव है जब हर व्यक्ति समाज को आगे बढ़ाने की सोच लेकर समाज के हर कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लेगा। वर्मा ने कहा कि नायक समाज को एकजुट होकर सामाजिक, राजनीति में बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए और समाज के व्यक्ति की हरसंभव मदद करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि समाज में शिक्षा के प्रति जागृति का अभाव है। समाज के बालक-बालिकाओं को शिक्षा के प्रति जागरूक करने की जरूरत है। उच्च शिक्षा के अभाव में समाज के युवा राजकीय सेवा में चयन से वंचित रह जाते है। इस मौके पर रामस्वरूप नायक, भंवरलाल नायक आदि ने कहा कि समाज के युवाओं को समाज के उत्थान के लिए कार्य करना चाहिए, युवा ही है जो समाज का विकास कर सकता है।
बैठक में लिए अनेक निर्णय समाज के लोगों ने केकड़ी जिला मुख्यालय पर समाज का छात्रावास निर्माण करवाने तथा एकजुटता से कार्य करने के लिए केकड़ी में कार्यकारिणी का गठन करने की आवश्यकता पर बल दिया। चर्चा के बाद केकड़ी जिला नायक समाज की नई कार्यकारिणी का गठन करने के लिए आगामी 28 मई को बैठक आयोजित करने का निर्णय किया गया। इस मौके पर पूर्व पालिकाध्यक्ष रतनलाल नायक, पूर्व सरपंच छोटूलाल नायक, रामस्वरूप नायक, रमेश नायक, अनिल नायक, अरविंद सांखला, पूरण नायक, राजेश नायक, हगामीलाल नायक, भोपाल नायक, सुरेन्द्र सिंह रघुवंशी, धर्मेन्द्र नायक, पूर्व पंचायत समिति सदस्य सुखलाल नायक, रामलाल नायक, नोरत नायक, रामसिंह नायक, प्रभुलाल नायक सहित कई लोग मौजूद रहे।
भारतीय नायक महासभा की बैठक आयोजित, केकड़ी में छात्रावास निर्माण का लिया निर्णय

केकड़ी: रघुवंशी नायक समाज की बैठक को संबोधित करते प्रदेशाध्यक्ष भंवरलाल नायक।