Site icon Aditya News Network – Kekri News

भारत को स्वर्णिम देश बनाने के लिए भारतीय सभ्यता, संस्कृति व धर्म को रखना होगा जीवित

पटेल विद्यालय में आयोजित प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन में मंचासीन अतिथि।

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) सामाजिक कार्यकर्ता हनुमान सिंह राठौड़ ने कहा कि भारत एक स्वर्णिम देश बने इसके लिए हम सभी को भारतीय सभ्यता, संस्कृति व धर्म को जीवित रखना होगा। वे गुरुवार को पटेल आदर्श विद्या निकेतन एवं विद्वत परिषद के तत्वावधान में सापण्दा रोड स्थित पटेल विद्यालय में आजादी के अमृत महोत्सव पर आयोजित प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन में बतौर मुख्य वक्ता बोल रहे थे। उन्होंने कहा ​कि भारत कृषि प्रधान देश के साथ ही उद्योग प्रधान देश भी है। आज की युवा पीढ़ी को इस बात पर विचार करने की आवश्यकता है कि भारत को स्वतंत्र कराने के लिए क्रांतिकारियों ने किस तरह आंदोलन किए तथा देश के लिए ​बलिदान दिए। हमें उनके कार्यों का सदैव स्मरण करते रहना होगा।

पटेल विद्यालय में आयोजित प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन में मौजूद प्रबुद्धजन।

सम्मेलन में समाजसेवी रामनारायण माहेश्वरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अध्यक्षता सेवानिवृत्त प्राचार्य रामसरोवर शर्मा ने की। शुरुआत में अतिथियों ने मां भारती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित किया। विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष बिरदीचन्द वैष्णव, सचिव अरविन्द गर्ग, प्रधानाध्यापक रामेश्वर चौहान, प्रधानाध्यापिका माया ओझा, उप सचिव राजेश शर्मा समेत अन्य पदाधिकारियों ने अतिथियों का तिलक लगाकर एवं श्रीफल भेंटकर स्वागत किया।

पटेल विद्यालय में आयोजित प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन में मौजूद प्रबुद्धजन।

समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि हमें आज की युवा पीढ़ी को प्रबुद्ध बनाना है। आजादी का 75 वां वर्ष नए संकल्पों का वर्ष है। आज की युवा पीढ़ी को आत्मनिर्भर बनना है, सजग बनना है। पूर्व में हमारे द्वारा जो गलतियां की गई, उनको सुधारने की आवश्यकता है। सम्मेलन के दौरान सुमन दीदी ने नवयुग की नवगति, नवलय हम… गीत की प्रस्तुति दी। प्रबंध समिति के अध्यक्ष बिरदीचन्द वैष्णव ने आभार जताया। राष्ट्रगीत के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम में कस्बे के अनेक प्रबुद्धजन मौजूद रहे।

 

Exit mobile version