केकड़ी, 30 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): ब्लॉक एवं नगर कांग्रेस कमेटी की ओर से सोमवार को भारत जोड़ो यात्रा के समापन अवसर पर महात्मा गांधी की तस्वीर के समक्ष झंडारोहण किया गया। इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष समरवीर सिंह शक्तावत मुख्य अतिथि एवं पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू विशिष्ठ अतिथि रहे। अध्यक्षता नगर अध्यक्ष निर्मल चौधरी ने की। इस दौरान कांग्रेस नेता रतन पंवार, धनेश जैन, चन्द्रप्रभा जैन, मंजू बज समेत अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
भारत जोड़ो यात्रा के समापन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी की तस्वीर के समक्ष किया झंडारोहण
