केकड़ी, 20 मार्च (आदित्य न्यूज नेटवर्क): नेहरू युवा केन्द्र अजमेर एवं युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सोमवार को पुरानी केकड़ी स्थित विजयवर्गीय भवन में जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शिक्षा मंत्रालय मोनिटरिंग कमेटी भारत सरकार के सदस्य डॉ मिथिलेश गौतम मुख्य अतिथि एवं बलवीर सिंह राठौड़, देवव्रत सिंह व उज्ज्वल जैन विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अध्यक्षता अजमेर उप जिला प्रमुख हगामी लाल चौधरी ने की। नेहरू युवा केन्द्र अजमेर के पूर्व लेखा एवं कार्यक्रम सहायक शंकर सिंह रावत अतिथि के तौर पर मौजूद रहे।
समझनी होगी वर्तमान की चुनौतियां मुख्य अतिथि डॉ मिथिलेश गौतम ने भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए किए जा रहे कार्यों में युवाओं द्वारा अदा की जा रही भूमिका की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बदलते वैश्विक परिदृश्य में युवाओं को वर्तमान भारत की चुनौतियों को समझ कर अपने क्षेत्र में भी सामाजिक समस्याओं के समाधान ढूंढने होंगे। इस दौरान राज्य स्तरीय युवा संसद में अजमेर जिला एवं अरूणाचल प्रदेश में आयोजित युवा संगम में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करने वाले मयंक सिंह नेगी ने वसुधेव कुटुम्बकम, एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य पर अपने विचार व्यक्त किए।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन जिला युवा अधिकारी जयेश मीना ने नेहरू युवा केन्द्र अजमेर की गतिविधियों से अवगत करवाया। संचालन गोविन्द भाटी ने किया। अंतिम सत्र में केसरी पब्लिक स्कूल केकड़ी के बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। मुख्य अतिथि मिथिलेश गौतम ने नवयुवक मंडल भराई, सरसडी, नयागांव, सांपला व बघेरा को खेल किट वितरित की। नेहरू युवा केन्द्र अजमेर के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक गोविंद शर्मा केकड़ी ने आभार जताया।
भारत निर्माण में युवा शक्ति की भूमिका महत्वपूर्ण, जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम में बोले वक्ता
