Thursday, May 1, 2025
Homeशिक्षाभारत युवाओं का देश, इनमे देश की तस्वीर बदलने की क्षमता

भारत युवाओं का देश, इनमे देश की तस्वीर बदलने की क्षमता

केकड़ी, 12 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजकीय महाविद्यालय केकड़ी में शनिवार को मतदाता साक्षरता क्लब के तत्वावधान में क्लस्टर कैंप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ देवेंद्र सोलंकी ने मतदान को युवाओं की सबसे बड़ी शक्ति बताया। जिसका प्रयोग करके सशक्त सरकार के निर्माण में युवा योगदान दे सकता है। उन्होंने नोटा के प्रयोग पर भी चर्चा की। डॉ मनोज सूर्यवंशी ने वोट के महत्व की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भारत युवाओं का देश है जो देश की तस्वीर को बदलने की क्षमता रखता है। युवा अपने मत का प्रयोग करके योग्य सरकार का गठन कर सकता है।

फर्जी मतदान रोकना चुनौती उन्होंने बताया कि आधार कार्ड से वोटर आईडी कार्ड को जोड़कर फर्जी मतदान पर अंकुश लगाने की प्रक्रिया चल रही है। मतदाता साक्षरता क्लब प्रभारी डॉ नीता चौहान ने वोटर हेल्पलाइन एप की जानकारी दी और अपेक्षा की कि सभी छात्र-छात्राएं जो 18 वर्ष के होने वाले हैं अथवा हो चुके हैं और जिनका वोटर आईडी कार्ड नहीं बनवाया हुआ है तो वह वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से अपना पंजीयन करवा सकते हैं। ताकि आने वाले चुनाव में अपने मत का प्रयोग कर सकें। डॉ चेरियन मैथ्यू ने आभार व्यक्त किया।

RELATED ARTICLES