Wednesday, April 30, 2025
Homeखेलकूदभावी राम व मुस्कान प्रजापत ने संभाली कप्तानी की कमान, राष्ट्रीय प्रतियोगिता...

भावी राम व मुस्कान प्रजापत ने संभाली कप्तानी की कमान, राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रवाना हुई राजस्थान की टीम

केकड़ी, 02 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): पंचवटी नाशिक महाराष्ट्र में 03 दिसम्बर से 07 दिसम्बर तक आयोजित राष्ट्रीय खो-खो प्रतियोगिता 17 वर्ष छात्र-छात्रा में भाग लेने के लिए राजस्थान की टीमें शनिवार को केकड़ी से रवाना हो गई। शिवराधिपति रामधन जाट के नेतृत्व में खिलाड़ियों को तिलक लगाकर विदाई दी गई। विजय कुमार पारीक व लोकेंद्र सिंह को कोच, शिवराज जेतवाल व नेहा पाराशर को टीम मैनेजर एवं मानसिंह को छात्र प्रभारी व अर्पणा नागर को छात्रा प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है।

टीम में ये खिलाड़ी है शामिल छात्र वर्ग की कप्तानी भावी राम एवं छात्रा वर्ग की कप्तानी मुस्कान प्रजापत को सौंपी गई है। छात्रों की टीम में उदय सिंह, विष्णु भोई, शिवम, युवराज, फैजान, लीलाराम, अभिषेक, प्रवीण कुमार, सुरेंद्र, सौम्य जोशी व राम सिंह एवं छात्राओं की टीम में रिधु कंवर, अंकिता, कोमल सैनी, निशा यादव, कविता, कृष्णा खाती, हेमलता, पिंकी माली, सुमन, सीमा व आरजू शामिल है।

RELATED ARTICLES