Thursday, March 13, 2025
Homeशिक्षाभाषण व प्रश्नोत्तरी में प्रतिभागियों ने दिखाया उत्साह, प्रस्तुत किया प्रदेश के...

भाषण व प्रश्नोत्तरी में प्रतिभागियों ने दिखाया उत्साह, प्रस्तुत किया प्रदेश के विकास का मॉडल

केकड़ी, 08 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजकीय महाविद्यालय केकड़ी (नोडल महाविद्यालय) में शुक्रवार को ‘राजस्थान मिशन 2030’ विषय पर जिला स्तरीय भाषण व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर केकड़ी जिले के अलग-अलग महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने अपने उद्गारों के माध्यम से विकसित राजस्थान और नंबर वन प्रदेश की परिकल्पना को साकार करने का प्रयास किया। प्राचार्य पीयूष कुमार गुप्ता ने कहा कि प्रत्येक राष्ट्र व राज्य का भविष्य युवाओं से जुड़ा होता है। इन प्रतियोगिताओं में युवाओं की भागीदारी महत्वपूर्ण होती है। प्रतियोगिता में जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। राजकीय कन्या महाविद्यालय अजमेर से डॉ. अंजना बारहठ, लार्ड तिरुपति कॉलेज केकड़ी के प्राचार्य डॉ. ज्ञानचंद जांगिड़ एवं राजकीय महाविद्यालय केकड़ी से डॉ. अनिल गुप्ता ने निर्णायक की भूमिका निभाई। कार्यक्रम संयोजक रजनी ने बताया कि देश का अग्रणी राज्य कैसे बनाया जाए, इसके लिए भाषण व प्रश्नोत्तरी के माध्यम से प्राप्त सुझावों को राज्य सरकार तक पहुंचाया जाएगा। संचालक माया पारीक ने किया। आभार डॉ. शिखा माथुर ने जताया। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य पीयूष कुमार गुप्ता ने सभी विद्यार्थियों को शत प्रतिशत मतदान करने की शपथ दिलाई।
केकड़ी: राजकीय महाविद्यालय में आयोजित प्रश्नोत्तरी में विजेता प्रतिभागी को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करते अतिथि।

इन्होंने लिया भाग भाषण प्रतियोगिता में हिम्मत राम चौधरी केशव विद्यापीठ महाविद्यालय केकड़ी, विनोद कुमार नामा टैगोर टीटी कॉलेज केकड़ी, सोहिल मंसूरी राजकीय महाविद्यालय टांटोटी, राकेश सैनी राजकीय कृषि महाविद्यालय केकड़ी, कमल कुमावत लॉर्ड तिरुपति महाविद्यालय केकड़ी, दीपक लोधा निर्मला कोठारी महाविद्यालय सावर, अर्चना खींची राजकीय कन्या महाविद्यालय सरवाड़, हर्षिता जैन निर्मला कोठारी टी टी कॉलेज सावर, मिथिलेश कंवर राजकीय महाविद्यालय बोराड़ा, सिमरन राठौड श्री जैन महाविद्यालय केकड़ी एवं आकांक्षा गौड श्री मिश्रीलाल दुबे महिला महाविद्यालय केकड़ी ने भाग लिया। इसी प्रकार प्रश्नोत्तरी में राकेश सैनी राजकीय कृषि महाविद्यालय केकड़ी, हर्षिता जैन निर्मला कोठारी टीटी कॉलेज सावर, सरोज प्रजापत राजकीय महाविद्यालय बोराड़ा, दीक्षा जाट एमएलडी कॉलेज केकड़ी, कमल कुमावत लॉर्ड तिरुपति महाविद्यालय केकड़ी, परमेश्वरी खारोल राजकीय कन्या महाविद्यालय सरवाड़ एवं सोहेल मंसूरी राजकीय महाविद्यालय टांटोटी ने भाग लिया। भाषण प्रतियोगिता में निर्मला कोठारी टीटी कॉलेज सावर की हर्षिता जैन एवं प्रश्नोत्तरी में राजकीय महाविद्यालय टांटोटी के सोहिल मंसूरी विजेता रहे। दोनों विजेता प्रतिभागी 11-12 सितंबर 2023 को आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में केकड़ी जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।

RELATED ARTICLES