Saturday, August 16, 2025
Homeशासन प्रशासनभीषण गर्मी में सहनी होगी चार घण्टा बिजली कटौती की मार

भीषण गर्मी में सहनी होगी चार घण्टा बिजली कटौती की मार

केकड़ी, 16 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): आवश्यक रखरखाव एवं मरम्मत कार्य के चलते केकड़ी सहित आसपास के कई गांवों में रविवार को 4 घंटे बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। अजमेर विद्युत निगम के सहायक अभियंता मुकेश मीणा ने बताया कि रविवार को 33 केवी फीडर संख्या 3 व 4 पर आवश्यक कार्य किया जाएगा। इसके चलते 33/11 केवी सब स्टेशन भट्टा कॉलोनी केकड़ी, जूनियां, बघेरा, कालेड़ा कृष्णगोपाल, पारा व एकलसिंगा से जुड़े घंटाघर, खिड़की गेट, जुवाड़िया मोहल्ला, सब्जी मंडी, लाभचंद मार्केट, छगनपुरा, गुजरवाड़ा, भट्टा कॉलोनी, विकास नगर जयपुर—भीलवाड़ा बाईपास, रामनगर, श्रीराम कॉलोनी, सूरजपोल गेट, मण्डा का रास्ता, पथवारी का रास्ता, रेगर मोहल्ला, गुजराती मोहल्ला, खाती मोहल्ला, माणक चौक, पुराना कोटा रोड, महात्मा ज्योतिबा सर्किल, बाबा रामदेव कॉलोनी तथा ग्राम जूनिया, आनंदपुरा, रामपुरा, कल्याणपुरा, धुवालियां, नायकी, लसाड़िया, अंबापुरा, छाबड़िया, कणौंज, देवगांव, काबरिया, बघेरा, देवलिया खुर्द, कुमावतों का नयागांव, हरिरामपुरा, मानखण्ड, सूरीमाता, सलारी, तसवारिया, धून्धरी, बोगला, कालेड़ा कृष्णगोपाल, कोहड़ा, पारा, फारकिया, उन्दरी, मीणा का नयागांव, नाईखेड़ा, मण्डा, मोलकिया, एकलसिंगा एवं माइंस क्षेत्र बघेरा, जूनिया, एकलसिंगा व धुवालियां की विद्युत सप्लाई सुबह 8:00 बजे से 12:00 बजे तक बंद रहेगी।

RELATED ARTICLES