केकड़ी, 25 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सावन के दूसरे सोमवार को भी कस्बे के शिव मंदिरों में पूजा अर्चना का दौर चला। इस दौरान अधिकांश शिवालयों में सहस्त्र जलधारा सहित विविध आयोजन हुए। तेलियान मंदिर स्थित शिव मंदिर, घण्टाघर स्थित निर्मलेश्वर महादेव मंदिर समेत कई मंदिरों में भगवान शिव का जलाभिषेक किया गया। श्रद्धालुओं ने शिव शंकर के जयकारों से मंदिरों को गुंजायमान कर दिया। जलाभिषेक के बाद महाआरती हुई। सायंकाल प्रतिमाओं का आकर्षक श्रृंगार किया गया। तेलियान मंदिर में बजरंग लाल गेरोटिया मुख्य यजमान रहे। आयोजन में नोरत मल तेली, गिरधारी गुलानिया, छीतरमल जेतवाल, प्रहलाद आसरवां, गोपाल जेतवाल, चांदमल राबड़िया, घीसालाल मंगलुण्डिया, शिवदयाल नागर, महावीर साहू सहित अन्य ने सहयोग किया।
भोले को रिझाया, जलाभिषेक कर मांगी खुशहाली

अब खबरें पढ़ना हुआ आसान, हम दे रहे हैं, आप की खबरों को एक नई पहचान... आपके क्षेत्र की खबरें आपके मोबाइल पर... केकड़ी का पहला डिजिटल न्यूज पोर्टल 'आदित्य न्यूज नेटवर्क' www.adityanewsnetwork.com सच्ची खबर, सबकी खबर