Thursday, March 13, 2025
Homeसमाजमंगलाचरण गीत ने मोहा मन, तप अराधिकाओं का किया अभिनन्दन

मंगलाचरण गीत ने मोहा मन, तप अराधिकाओं का किया अभिनन्दन

केकड़ी, 20 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): शुभकामना परिवार की ओर से मंगलवार को बोहरा कॉलोनी स्थित ऋषभदेव जिनालय में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में दशलक्षण पर्व के दौरान तपस्या करने वाली तप अराधिकाओं को सम्मानित किया गया। अध्यक्ष सुनीता पाटनी ने बताया कि शुरुआत दीप प्रज्जवलन से हुई। स्वस्ति बालिका मण्डल व ब्राह्मी सुन्दरी ग्रुप द्वारा मंगलाचरण गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में किरण गंगवाल, आरती जैन व गुड्डी पाटनी का दस उपवास एवं सुनीता कासलीवाल व इपशिता रांवका का 5 उपवास करने पर बहुमान किया गया। आभा सोनी व अनिता रांटा ने तप अनुमोदना पर विचार व्यक्त किए। सरप्राइज उपहार संगीता व दिव्या सोगानी की ओर से दिए गए। संचालन चन्द्रकला जैन ने किया।

RELATED ARTICLES