Site icon Aditya News Network – Kekri News

मंडी सचिव से मिले कम्प्यूटर ऑपरेटर, मांगों को लेकर दिया ज्ञापन, शुरु किया कार्य बहिष्कार

केकड़ी: मंडी सचिव उमेश शर्मा को ज्ञापन सौंपते कम्प्यूटर ऑपरेटर।

केकड़ी, 23 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजस्थान कृषि उपज मण्डी समिति कम्प्यूटर ऑपरेटर संघ के आव्हान पर विभिन्न मांगों को लेकर पिछले लम्बे समय से संघर्षरत कम्प्यूटर ऑपरेटर ने मंगलवार को कार्य बहिष्कार करने एवं जयपुर में आयोजित महापड़ाव की सूचना देने के लिए मंडी सचिव उमेश शर्मा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने बताया कि चार सूत्री मांगों पर सरकार सुनवाई नहीं कर रही है। इससे कम्प्यूटर ऑपरेटर में रोष है।

महापड़ाव में होंगे शामिल मंगलवार से कम्प्यूटर ऑपरेटर ने अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार शुरु कर दिया है। इसी के साथ केकड़ी क्षेत्र के समस्त कंप्यूटर ऑपरेटर बुधवार को जयपुर में आयोजित महापड़ाव में शामिल होंगे। इस मौके पर चन्द्रप्रकाश गुर्जर, विरेन्द्र सिंह, रमेश चन्द सैन, रामदास मीना, मनोज कुमार राठी, चन्द्रप्रकाश मेघवंशी, विशाल, पूजा सैनी, मनीषा राजपुरोहित, सीमा पारीक आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version