केकड़ी, 21 अप्रैल (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी उपखंड क्षेत्र के समस्त मंत्रालयिक कर्मचारियों की बैठक शुक्रवार को पायलेट विद्यालय में संयोजक हरगोविंद सिंह की अध्यक्षता में आहूत की गई। महामंत्री सत्यनारायण सोनी ने बताया कि इन दिनों मंत्रालयिक कर्मचारियों का शिप्रापथ जयपुर में महापड़ाव चल रहा है। महापड़ाव के समर्थन में केकड़ी उपखंड क्षेत्र के समस्त मंत्रालयिक कर्मचारी आगामी 24 अप्रैल से सामूहिक अवकाश पर रहेंगे तथा जयपुर महापड़ाव में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।
ये रहे मौजूद बैठक में जुगल किशोर शर्मा, सुदेश पाराशर, गणेश राम गुर्जर, नरेंद्र कुमार शर्मा, प्रभात कुमार पारीक, कमलेश कुमार गुप्ता, अमित निर्मल, कंवरपाल वर्मा, रवि कुमार बोयत, सौरभ जांगिड़, मोहम्मद शरीफ, भरत सिंह राणावत, जितेंद्र कुमार ओझा, रोहित त्रिपाठी, अश्वनी कांत, अनिल कुमार शर्मा सहित सभी विभिन्न विभागों के मंत्रालयिक कर्मचारी उपस्थित रहे।
मंत्रालयिक कर्मचारियों के आंदोलन ने पकड़ी गति, सामूहिक अवकाश लेकर महापड़ाव में शामिल होंगे कर्मचारी
