केकड़ी, 16 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजस्थान राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारी संघ ने सोमवार को उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली को ज्ञापन सौंप कर आंदोलन की सूचना से अवगत कराया। ब्लॉक अध्यक्ष हरगोविन्द सिंह राठौड़ के नेतृत्व में आए कर्मचारियों का कहना रहा कि राज्य सरकार द्वारा राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारियों को तहसीलदार सेवा में मिल रहे पदोन्नति के कोटे को खत्म करने की नियत से कमेटी का गठन किया गया है। जिससे राज्य के समस्त राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारियों में रोष है।
ग्यारह सूत्री मांगपत्र पर नहीं हुई सुनवाई प्रदेश अध्यक्ष शम्भूसिंह राठौड़ ने बताया कि विभिन्न मांगों को लेकर 11 सूत्री मांग पत्र दिया गया है, लेकिन किसी तरह की सुनवाई नहीं हो रही। इसके विरोध में प्रदेश के सभी राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारी 17 व 18 जनवरी को बांह पर काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन करेंगे तथा 19 व 20 जनवरी को लंच के बाद दो घण्टे का कार्य बहिष्कार करेंगे। आगामी 31 जनवरी को जयपुर के शहीद स्मारक पर महारैली आयोजित की जाएगी। इस मौके पर महावीर प्रसाद उपाध्याय, प्रियंका शर्मा, खुशबू दाधीच, जयप्रकाश प्रजापत, मालूसिह, अमरचंद, पंकज मेवाड़ा, अंकित कुमार दाधीच सहित तहसील एवं उपखंड कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहे।
मंत्रालयिक कर्मचारियों ने उपखण्ड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन, बांह पर काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन की दी सूचना
