Site icon Aditya News Network – Kekri News

मंत्रालयिक कर्मचारियों ने उपखण्ड अधिकारी को सौंपा 9 सूत्रीय मांग पत्र

केकड़ी: उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपने जाते मंत्रालयिक कर्मचारी।

केकड़ी, 15 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ शाखा केकड़ी ने प्रदेशव्यापी आह्वान पर पंचायतीराज मंत्रालयिक कर्मचारी संघ जिला अजमेर के अध्यक्ष धनराज गुजराल के नेतृत्व में उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली एवं विकास अधिकारी मधुसूदन रत्नू को 9 सूत्रीय मांग पत्र सौंप कर मांगों पर सुनवाई करने की मांग की है। इस मौके पर गोविंद नारायण पाठक, दिनेश पाठक, मैना कंवर, रामेश्वर प्रसाद बैरवा, कालूराम मीणा, दीपचंद, महावीर प्रसाद गुर्जर, रामजस, राकेश गुर्जर, राजेंद्र, धर्मेंद्र, अमरचंद, भूपेंद्र, सद्दाम हुसैन, श्रुति गुर्जर समेत अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version