Thursday, March 13, 2025
Homeधर्म एवं संस्कृतिमंत्रोच्चार से गूंजा नूतन जिनालय, प्रतिष्ठा महोत्सव के दौरान हुए विविध अनुष्ठान

मंत्रोच्चार से गूंजा नूतन जिनालय, प्रतिष्ठा महोत्सव के दौरान हुए विविध अनुष्ठान

केकड़ी, 22 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): श्री जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ के तत्वावधान में बघेरा रोड स्थित दादाबाड़ी परिसर में नवनिर्मित शंखेश्वर पार्श्वनाथ भगवान के नूतन जिनालय में चल रहे नौ दिवसीय अंजनशलाका, प्रतिष्ठा एवं दीक्षा महोत्सव के दूसरे दिन मंगलवार को लघु नंदावर्त पूजन, दशदिकपाल पूजन, भैरव पूजन, नवग्रह पूजन एवं अष्ट मंगल पूजन का आयोजन किया गया। खरतरगच्छ आचार्य पीयूषसागर सूरीश्वर महाराज आदि ठाणा 13, साध्वी शुभदर्शना आदि ठाणा 03 एवं साध्वी प्रभंजना आदि ठाणा 04 के पावन सानिध्य में आयोजित मांगलिक कार्यक्रमों में बैंगलुरु के तुषार गुरुजी ने विधिकारक की भूमिका निभाई।

सुमधुर भजनों की बही रसगंगा सुवासरा के संजय छाजेड़ एवं रूणिजा के प्रवीण जैन ने सुमधुर भजनों की रसगंगा बहाई। पूजन विधान के बाद आरती की गई। मीडिया प्रभारी नीरज लोढ़ा ने बताया कि बुधवार को लघु बीस स्थानक पूजन, लघु सिद्धचक्र पूजन, 16 विद्यादेवी पूजन, देवी—देवता पूजन एवं पंचकल्याणक पूजन का आयोजन किया जाएगा। गुरुवार से पंचकल्याणक महोत्सव की शुरुआत होगी।

RELATED ARTICLES