केकड़ी, 25 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): फ्रेंड्स फोरएवर ग्रुप केकड़ी के तत्वावधान में गुरुवार रात्रि को सापण्दा रोड स्थित गोपाल कोठी में श्याम भक्ति संगम का आयोजन किया गया। इस मौके पर खाटू नरेश का आकर्षक दरबार सजाया गया एवं छप्पन भोग की झांकी सजाई गई। भक्ति संगम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई। इस दौरान आगरा की सुप्रसिद्ध भजन गायिका गौरी व साक्षी, अजमेर के जोन अजमेरी व अमित अजमेरी एवं केकड़ी के ऋषभ मित्तल ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत कर समां बांध दिया। गायक कलाकारों की बेहतरीन प्रस्तुतियों ने पाण्डाल में मौजूद श्रद्धालुओं को नाचने पर मजबूर कर दिया।
पुष्पवर्षा से किया स्वागत भजन संध्या के दौरान अखण्ड ज्योत, पुष्प वर्षा, इत्र वर्षा एवं छप्पन भोग की आकर्षक झांकी सबके आकर्षण का केन्द्र रही। आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। भजन संध्या में नगर परिषद सभापति कमलेश साहू समेत अनेक पार्षद व जनप्रतिनिधि तथा गणमान्य नागरिक महिला—पुरुष मौजूद रहे। आयोजन में अशोक बियाणी, रामकिशोर बियाणी, अभय बांठिया, सोनू पुरोहित, महेश सैनी, नारायण सैनी, अंकित मांगधणा, शुभम बंसल, गोलू आडवाणी, विपुल राठी, सोनू सेठ, चेतन सिकलीगर, गौतम सोनी, आशीष वासवानी, हिमांशु आसनानी, गोविंद कोरानी, मनोज धाकड़, राहुल सांगरिया, नवीन सैनी आदि ने सहयोग किया।
मंदिर अब बनने लगा है, भगवा रंग चढ़ने लगा है… मंदिर जब बन जाएगा, सोच नजारा क्या होगा…

केकड़ीः श्याम भक्ति संगम के दौरान सजाई गई खाटू नरेश की आकर्षक झांकी।