Site icon Aditya News Network – Kekri News

मंदिर के आंगन में खेल रही साढ़े तीन साल की मासूम के साथ दुष्कर्म, जिला स्पेशल टीम ने खेत में छिपे आरोपी को किया गिरफ्तार

जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय, केकड़ी (फाइल फोटो)

केकड़ी, 21 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): साढ़े तीन वर्षीय मासूम के साथ दुराचार करने के मामले में जिला पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 60 साल के अधेड़ को गिरफ्तार किया है। केकड़ी जिला पुलिस अधीक्षक राजकुमार गुप्ता ने बताया कि सरवाड़ थाना पुलिस में मासूम की मां ने 20 अगस्त 2023 को रिपोर्ट दर्ज कराई कि गत 9 अगस्त 2023 को उसकी साढ़े तीन वर्षीय पुत्री बाबा रामदेव मंदिर के आंगन में खेल रही थी। इसी दौरान रेगर मोहल्ला सरवाड़ निवासी रामजी रेगर (उम्र 60 वर्ष) उसकी पुत्री को उठाकर ले गया तथा दुष्कर्म किया। सरवाड़ थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु की।
केकड़ी: पुलिस के हत्थे चढ़ा मासूम से दुराचार का आरोपी।

त्वरित कार्रवाई के दिए निर्देश मामले की गंभीरता को देखते हुए अजमेर आईजी लता मनोज कुमार व केकड़ी पुलिस अधीक्षक राजकुमार गुप्ता के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश आर्य व पुलिस उप अधीक्षक संजय सिंह चम्पावत के सुपरविजन में जिला स्पेशल टीम को आरोपी को दस्तयाब करने के निर्देश दिए गए। डीएसटी टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज होने के मात्र 18 घण्टे मेंं दौलतपुरा थाना बिजयनगर जिला ब्यावर में दबिश देकर खेतों में छिपे रामजी रेगर को धर दबोचा। आरोपी को गिरफ्तार करने में जिला स्पेशल टीम के प्रभारी एएसआई रामसिंह, कांस्टेबल नवलसिंह, राकेश, राजकिरण व केदार ने सराहनीय भूमिका निभाई है।

Exit mobile version