केकड़ी, 14 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी शहर में रविवार को मकर संक्रांति का पर्व परम्परागत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान लोगों ने गायों को गुड़, तिल के लड्डू व हरा चारा खिलाया एवे दान पुण्य किया। बच्चों ने दिनभर पतंगबाजी का आनन्द लिया। घरों में तिल व गुड़ से बने व्यंजन बनाए गए। लोगों ने देवगांव गेट स्थित गोशाला, जयपुर रोड स्थित गोशाला व कादेड़ा रोड स्थित बढ़ते कदम गोशाला में गायों को हरा चारा व गुड़ खिलाया। इसी प्रकार विधायक शत्रुघ्न गौतम ने गोशालाओं में गायों को हरा चारा व गुड़ खिलाया।
मकर संक्रांति पर गोसेवा कर कमाया पुण्य, दिन भरा चला दान-पुण्य का दौर
