Wednesday, April 30, 2025
Homeशिक्षामण्डा विद्यालय के आठ विद्यार्थी करेंगे राजस्थान भ्रमण, राज्य सरकार वहन करेगी...

मण्डा विद्यालय के आठ विद्यार्थी करेंगे राजस्थान भ्रमण, राज्य सरकार वहन करेगी सम्पूर्ण खर्च

केकडी, 28 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): शिक्षा विभाग सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले होनहार विद्यार्थियों को शीतकालीन अवकाश में अन्तर जिला शैक्षिक एवं सांस्कृतिक भ्रमण करवाने जा रहा है। इसके लिए “राजस्थान दर्शन शैक्षिक एवं सांस्कृतिक यात्रा” के तहत अजमेर जिले के 24 विद्यार्थियों का चयन किया गया है। अजमेर जिले के जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय प्रारम्भिक शिक्षा ने इस सम्बन्ध में आदेश जारी कर दिए है। जिले भर से चयनित इन विद्यार्थियों में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मण्डा के आठ प्रतिभावान विद्यार्थियों का भी चयन हुआ है। सभी विद्यार्थी राज्य के अन्य जिलों में 5 दिवसीय शैक्षिक भ्रमण पर जाएंगे।

सांस्कृतिक व ऐतिहासिक धरोहरों के बारे में जानेंगे विद्यार्थी शिक्षक वैष्णव ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य विद्यार्थियों को राज्य के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक व प्राकृतिक धरोहरों से परिचित करवाना, स्थापत्य कला की जानकारी कराना, सामुदायिक जीवन से ओतप्रोत करना एवं पुस्तकीय ज्ञान के अतिरिक्त अन्य ज्ञान की वृद्धि करना है। गौरतलब है कि प्रतिवर्ष इस अन्तरजिला शैक्षिक भ्रमण के लिए जिले के प्रारम्भिक और माध्यमिक विद्यालयों से क्रमशः 12-12 विद्यार्थियों का चयन पूर्णतः वस्तुनिष्ठ प्रणाली के तहत वरीयता के आधार पर किया जाता है।

इन बच्चों को मिला मौका विद्यालय के शिक्षक दिनेश कुमार वैष्णव ने बताया कि राज्य सरकार की इस योजना के तहत विद्यालय की कक्षा 8 की छात्रा शिवानी बैरवा, कल्पना वैष्णव, रितिका कंवर, नटवरलाल वैष्णव, निखिल जाट, रचना माली और कक्षा 7 की कोमल कंवर और हिमांशी चौहान आगामी 1 जनवरी को चयनित विद्यार्थियों के पूरे दल के साथ अजमेर से प्रस्थान करेगी। विद्यार्थियों की यात्रा का सम्पूर्ण व्यय राज्य सरकार वहन करेगी।

यह रहेगा यात्रा कार्यक्रम जिले भर से चयनित सभी 24 विद्यार्थियों का दल शीतकालीन अवकाश में 1 जनवरी को अजमेर से प्रस्थान करेगा। पांच दिवसीय इस शैक्षिक एवं सांस्कृतिक यात्रा के तहत विद्यार्थियों को चित्तौड़गढ़ में विजय स्तम्भ, मीरा मन्दिर, गौमुख कुण्ड, जौहर स्थान, पद्मिनी महल, शनि मन्दिर, सांवलिया सेठ मन्दिर व उदयपुर के गुलाब बाग, सिटी पैलेस, जगदीश मन्दिर, सिटी पैलेस, महाराणा प्रताप गौरव केन्द्र, दूध तलाई, फतेहसागर, सहेलियों की बाड़ी व सुखाड़िया सर्किल सहित कई स्थानों का भ्रमण करवाया जाएगा। इसके बाद कुम्भलगढ़, हल्दीघाटी व नाथद्वारा दर्शन करते हुए 5 जनवरी शाम तक यह दल पुनः अजमेर लौटेगा।

RELATED ARTICLES