Friday, August 15, 2025
Homeक्राइम न्यूजमण्डी में माल बेचने आए किसान की करन्ट से मौत, पुलिस ने...

मण्डी में माल बेचने आए किसान की करन्ट से मौत, पुलिस ने शुरु की जांच

केकड़ी, 12 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां जयपुर रोड स्थित कृषि उपज मण्डी में माल बेचने आए किसान की करन्ट की चपेट में आने से मौत हो गई। किसान की मौत का पता चलते ही मण्डी परिसर में हडकम्प मच गया। सूचना मिलने पर केकड़ी शहर थाना पुलिस के हैड कान्स्टेबल मदनलाल मीणा अस्पताल पहुंचे और शव को मोर्चरी में रखवाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार देवरिया थाना सरवाड़ निवासी दातार सिंह (45) पुत्र मानसिंह जयपुर रोड स्थित मण्डी में अपनी कृषि उपज बेचने आया था। शाम को मण्डी परिसर स्थित प्याउ पर पानी पीते समय अचानक उसे करन्ट का झटका लगा और वह अचेत होकर नीचे गिर गया। वहां मौजूद लोगों ने उसे अजमेर रोड स्थित राजकीय जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शहर थानाधिकारी राजवीर सिंह ने बताया कि मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया है। मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन के सुपुर्द किया जाएगा।

RELATED ARTICLES