केकड़ी, 05 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्न गौतम ने रविवार को जाल का खेड़ा, रामपुरा, धुवालिया, कल्याणपुरा, नायकी, एकलसिंहा, छाबड़िया, चेच्या का खेड़ा, चौसला कॉलोनी, गंगानिवास, सूरीमाता, मानखण्ड, देवलिया, काबरिया (बघेरा), दयालपुरा, शम्भूनगर, बागरियों की ढाणी, धोलाई व कुमावतों का नयागांव आदि गांवों में जनसम्पर्क किया तथा भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
ग्रामीणों ने किया स्वागत इस दौरान समर्थकों ने शत्रुघ्न गौतम का माल्यार्पण एवं साफा बंधवाकर अभिनन्दन किया। गौतम ने प्रचार अभियान की शुरुआत जूनियां के समीप गणेशजी की बड़ी में पूजा अर्चना से की। इस मौके पर भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण मौजूद रहे। रविवार को शत्रुघ्न गौतम थली मोड़, बागरियों की ढाणी, हरिरामपुरा, सरवाड़, सावर, नाईखेड़ा, बोगला, मोलकिया, आमली, तितरिया, तसवारिया, उम्मेदपुरा व मेवदाकलां आदि गांवों में जनसम्पर्क करेंगे तथा पार्टी कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
मतदाताओं से की वोटों की मनुहार, अबकी बार लगाओ ‘बेड़ा’ पार
