Friday, August 15, 2025
Homeराजनीतिमतदाताओं से हाथ जोड़कर मनुहार, अबकी बार फिर से लगाओ नैया पार

मतदाताओं से हाथ जोड़कर मनुहार, अबकी बार फिर से लगाओ नैया पार

केकड़ी, 20 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्न गौतम ने सोमवार को कालाखेत, निमेड़ा, बाढ़ का झोपड़ा, रायनगर, जीतापुरा, प्रतापपुरा, चीतिवास, लक्ष्मीपुरा, पीपल्या, सूरजपुरा, मोटालाव, कुशायता, बिसुन्दनी, किश्नपुरा, छोटी मेहरूं व मेहरूकला आदि गांवों का दौरा किया तथा भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
केकड़ी: गोपाष्टमी पर्व पर गायों को गुड़ खिलाते भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्न गौतम।

गायों को खिलाया गुड़ गौतम ने जनसम्पर्क अभियान की शुरुआत जयपुर रोड स्थित गोशाला में गोपाष्टमी पर्व पर गायों को गुड़ खिलाकर की। जनसम्पर्क के दौरान समर्थकों ने शत्रुघ्न गौतम का माल्यार्पण एवं साफा बंधवाकर अभिनन्दन किया। अनेक स्थानों पर युवा कार्यकर्ताओं ने जेसीबी पर चढ़कर पुष्पवर्षा की तथा फल व गुड़ से तौला।
केकड़ी: भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्न गौतम को गुड़ से तुलवाते ग्रामीण।

परिवर्तन चाहती है जनता प्रचार अभियान के दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए शत्रुघ्न गौतम ने कहा कि कांग्रेस के कुशासन से तंग आकर जनता ने परिवर्तन का मन बना लिया है। भारतीय जनता पार्टी भारी बहुमत से सरकार बनाने जा रही है। केकड़ी में भी विजयी सुनिश्चित है। इस मौके पर भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला—पुरूष मौजूद रहे।
केकड़ी: ट्रैक्टर पर बैठकर जनसम्पर्क करते भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्न गौतम।

मंगलवार का शेड्यूल जनसम्पर्क प्रभारी अश्विनी शर्मा ने बताया कि शत्रुघ्न गौतम मंगलवार को काली तलाई का खेड़ा, सदारा, आलोली, आलोला, मालियों का नयागांव, सदारी, सदारी का झोपड़ा, भोपा का झोपड़ा, गोपालपुरा, उंकारपुरा, उंकारपुरा का झोपड़ा, राजपुरा, भाण्डावास, गुलगांव, सांकरिया, दौलतपुरा, धानमा व फतेहगढ़ आदि गांवों का दौरा करेंगे। इसी के साथ वे खीरिया में शाम को 5 बजे आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में भी शिरकत करेंगे।

RELATED ARTICLES