Site icon Aditya News Network – Kekri News

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन, विद्यार्थियों ने उत्साह से लिया भाग

केकड़ी: लॉर्ड तिरुपति महाविद्यालय में आयोजित प्रतियोगिताओं में भाग लेते विद्यार्थी।

केकड़ी, 23 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अजमेर रोड स्थित लॉर्ड तिरुपति महाविद्यालय में राष्ट्रीय मतदाता जागरुकता अभियान के तहत विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस दौरान लालचंद साहू, सुरेश कुमावत, शंकर लाल मेघवंशी, केदार चौधरी आदि ने लोकतंत्र की मजबूती के लिए अधिकाधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने ईवीएम मशीन की कार्यप्रणाली से भी अवगत कराया।

ये रहे विजेता निबंध प्रतियोगिता में पायल सैन ने प्रथम व पायल कंवर ने द्वितीय, कविता प्रतियोगिता में पायल सैन ने प्रथम व नेहा भाटी ने द्वितीय एवं पोस्टर प्रतियोगिता में कृष्णा जाट ने प्रथम व सूरज वैष्णव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। आयोजन में मुख्तार मोहम्मद, प्रहलाद कुमावत, अनिल कुमार वर्मा, अक्षिता गौड़, विक्रम सैन आदि ने सहयोग किया।

Exit mobile version