केकड़ी, 19 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): श्री मिश्रीलाल दुबे महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में शनिवार को मतदाता जागरूकता के लिए क्लस्टर कैंप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान छात्राध्यापिकाओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए फॉर्म वितरित किए गए। प्राचार्य डॉ रामलाल वर्मा ने वोटर हेल्प लाइन एप के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया के बारे में बताया।
इन्होंने किया सहयोग कार्यक्रम में जगदीशलाल विजय, राधेश्याम अहीर, स्वीप प्रभारी दीपक भारती समेत अन्य ने मतदाता जागरूकता संबंधी जानकारी दी। कार्यक्रम में प्रेमलता जोशी, सीमा पांचाल, कमलेश शर्मा, भावना शर्मा, कालूराम कीर, प्रहलाद खारोल आदि ने सहयोग किया। महाविद्यालय की प्रिया पारीक, संगीता मेहरा, रिया नायक, बसंती बैरवा, पिंकी खारोल, पूजा धाकड़ को मतदाता फॉर्म देकर नाम जोड़ने के लिए प्रेरित किया।
मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए किया प्रेरित, वोटर हेल्प लाइन एप की दी जानकारी
